बेरीनाग में सितम्बर अंतिम सपने से होगी रामलीला। बेरीनाग नगर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला इस वर्ष सितम्बर अंतिम सप्ताह से आयोजित की जायेगी। जिसको लेकर आज रामलीला के विभिन्न पात्रों को तालीम दी जा रही है। शुक्रवार देर रात्रि 8 बजे से तालीम मास्टर के द्वारा विभिन्न पात्रों को तालीम दी जा रही है।