मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिटुहर गांव में शौच के लिए निकली महिला का शव कमला नहर के कैनल में मिला है। घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मृतिका के भांजा ने मामा को दिया। महिला के ससुराल वाले का कहना है कि महिला शव के लिए नहर किनारे निकली थी।