मुख्यमन्त्री बाबू बनारसी दास गुप्त की 18वीं पुण्यतिथि पर हांसी रोड़ स्थित बीडी गुप्त पार्क में हवन यज्ञ के साथ उनके समाधि स्थल एवं प्रतिमा पर किए गए श्रंद्धा सुमन अर्पित। शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्व.बाबू जी बनारसी दास गुप्त ने अपना सारा जीवन शिक्षा के विस्तार लगा दिया।