रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन से दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन से मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थाना अधिकारी देवाराम मय टीम द्वारा ट्रेन से यात्रियों से झगड़ा कर, उनके बैग टटोलने और चोरी का प्रयास करने पर गुजरात जामनगर निवासी चार युवकों को गिरफ्तार किया ,गिरफ्तार किए गए युवकों को जीआरपी आज न्यायालय में पेशकरेगी।