अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित स्पेशल टीम ने अवैध डस्ट भरकर ले जाते हुए एक ट्रक और मोटी रोड़ी भरकर ले जाते हुए ट्रैक्टर–ट्राली को जब्त किया है। पुलिस टीम ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया। राजस्थान के गोरिर क्षेत्र ट्राली में मोटी रोड़ी भरकर ले जाई जा रही थी और पाटन क्षेत्र से ट्रक में डस्ट भरकर ले जाई जा रही थी।