सलोन तहसील क्षेत्र के,रोहनिया ग्राम पंचायत में,बेस कीमती जमीन पर किए जा रहे,अवैध कब्जे को लेकर पूर्व,जिला पंचायत सदस्य,श्री रामपाल ने गुरुवार को दर्जनों लोगों के साथ,जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर,फर्जी तरीके कागज तैयार कर ,कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।आरोप है कि,फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेस कीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।