हलसी थाना की पुलिस ने कैंदी गांव से इसी गांव के रहने वाले आनंदी महतो के पुत्र पवन महतो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार की अपराह्न 1:30 बजे शराबी को हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मामले को लेकर हलसी थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.