अधिवक्ता स्वर्गीय लल्लू बाबू के पुराने मकान में देर रात हुई लाखों की चोरी अज्ञात चोरों ने छह गोदरेज का ताला तोर सारा सामान लेकर हुआ फरार मामले को लेकर राजेश मोहन सिंह ने लहेरियासराय थाना में आवेदन सौपा है सूचना मिलते ही खान की पुलिस गढ़वाल के साथ मौके वारदात पर पहुंची और जांच में जुट गई।