बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र उपरैला गांव के रहने वाले 15 वर्षीय सुमित पुत्र पंकज कुमार गांव की ही नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था। कि नहाते समय गुरुवार को सुमित नदी में डूब गया। साथ में गए उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी। तो पुलिस की मदद से ग्रामीण व गोताखोरों ने नदी में सुमित की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। आज उसके शव को SDRF की टीम ने निकाला।