झंडोत्तोलन और मशाल दौड़ के साथ शुरू हुई सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल परिसर में शनिवार सुबह 10:00 से लेकर शाम क़रीब 5:00 बजे तक सीबीएसई राष्ट्रीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। नारायण वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत मशाल दौड़ और सीबीएसई झंडोत्थान के साथ हुई।