जमानियां बघरी गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ छोटू बिंद का शव गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे धुस्का गांव के पास कर्मनाशा नदी में मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गई।कोतवाली पहुंची घर की महिलाएं शव को देख रोने बिलखने लगी।स्वजन ने बताया कि मनीष मानसिक रूप से विक्षिप्त था।तीन दिनों से घर से लापता था।