सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखण्ड से नवडीहा गांव में हाथी अभी-अभी गांव में आ गया है ग्रामीणों द्वारा शोरगुल कर जंगली हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि नवडीहा गांव के पटेलपारा में शाम 9:00 बजे हाथी का आगमन हुआ है जहां शोर गोल कर जंगल की ओर भगाने प्रयास रहे हैं