हिमाचल आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक सोहा ने राहत सामग्री से भरे तीन ट्रक भेजे। सामग्री बुधवार को दिल्ली स्थित प्रतिनिधि कुमार गणेशम के नेतृत्व में ऊना पहुंची, जहां विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने इसे प्राप्त कर त्रिपुरा सरकार का आभार जताया और इसे प्रेरणादायक सहयोग बताया।