भिनाय थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए रविवार सुबह 11 बजे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया।इसमें डीजे पिकअप से चोरी किए गए 12 स्पीकर,एक जेनरेटर,7 मशीनें और अन्य उपकरण शामिल है।परिवादी मनीष कुमार निवासी पड़ांगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त रात को उनका डीजे पिकअप वाहन चोरी हो गया।