फतेहपुर जिले में चल रहे रामलीला में आज बुलडोजर से डूबलीकेट आदित्य नाथ योगी को सवार कर काफिला निकाला। जहां भगवा झंडा लहराकर जय श्री राम के नारे के साथ काफिला निकाला। वहीं इस काफिले को देखने वाले का हुजूम लगा रहा। जानकारी के अनुसार नवरात्रि के अंतिम दिन से एक माह का रामलीला मेला लगाया जाता है जहां जिले सहित अन्य जनपदों से लोग मेला और रामलीला देखने आते है।