निवाड़ी जिले के निवासी महिला रश्मि यादव ने अच्छरु माता संकुल स्तरीय संगठन के बचत खाते से अध्यक्ष पति के द्वारा राशि गबन का आरोप लगाते हुए मामले की निवाड़ी कलेक्टर से जाँच की मांग की है। उन्होंने बताया है कि राज्य स्तरीय कार्यालय के द्वारा 1036 000 पीएमएफएमई योजना में चयनित समूह के सदस्यों को राशि उपलब्ध कराई थी जिसमें गमन करने का आरोप लगाया।