पुलिस चौकी में सुनवाई नही होने से नाराज युवती चौकी परिसर के पेड़ पर चढ़ कर दुप्पटे से फांसी का फंदा लगाकर पुलिस को हलाकान कर दिया। किसी तरह मान-मन्नौवत कर उसे पेड़ से उतार उसकी समस्या सुनी गई। पूरा मामला उमेश्वरपुर पुलिस चौकी का है। चौकी क्षेत्र के श्यामपुर की एक युवती का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले युवक से थी। युवक की कुछ दिन पहले शादी भी हो गया था ।