सिकिरमा में नाटक प्रतियोगिता में माटीपहाड़ छर्रा प्रथम सिकिरमा में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में करमा, डोमकेच और सुवा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। मुख्य अतिथि डी.डी.सी. श्रीमती दुलारी सिंह, सरपंच अश्विनी साय (गारीघाट) और यशदीप पैंकरा (भगोरा) सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। संघर्षपूर्ण मुकाबले में माटीपहाड़ छर्रा की टीम ने शान