नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने को लेकर सचिवालय स्थित सभागार में राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। बैठक में तय किया गया कि प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं को अपनी पसंद के विषय चुनने की आजादी मिलेगी। साथ ही उन्हें मल्टीपल एंट्री व एग्जिट सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।