खाजूवाला पुलिस थाने के आगे आज क्षेत्र वासियों ने अनिश्चितकालीन धरना लगाया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ बाजार में जुलूस निकाला। उसके बाद थाने के आगे प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना लगा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, और पुलिस अब तक एक चोरी की वारदात का खुलासा कर सकी है।