अंबाह। गिरते राजस्व और बढ़ते विद्युत चोरी के मामलों को रोकने के लिए आज शुक्रवार दोपहर3 बजे विद्युत विभाग की टीम ने एई नीरज शाक्य के मार्गदर्शन में पोरसा चौराहा और हाथी गड्डा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कर हजारों रुपए की बिलिंग की गई।