जन अभियान परिषद कंटगी द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था, नवांकुर सखियों का प्रशिक्षण आयोजित कर माटी से सिद्ध गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभाहाल में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए सुरेंद्र भगत ने कहा कि सभी को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास करने होंगे।