कुशीनगर के हाटा तहसील में स्थित बंचरा मठ मां भगवती की आस्था का प्रमुख केंद्र है। लोककथाओं के अनुसार सैकड़ों साल पहले साधु मथुरानाथ ने यहां मंदिर स्थापित करने की इच्छा जताई थी। तभी से यहां भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने लगीं। नवरात्रि पर विशेष पूजा और मेले का आयोजन होता है, जहां दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।