पौड़ी शहर के कंडोलिया पार्क क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बार-बार उत्पन्न हो रही जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय युवाओं ने रविवार को जमकर विरोध दर्ज कराया। युवाओं का कहना है कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं आज सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया।