पीलीभीत जनपद के थाना हजारा क्षेत्र में शारदा नदी कटान और बाढ़ से प्रभावित गांवों का तहसीलदार हबीबुर रहमान ने बाढ़ खंड के एसडीओ के साथ निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार ट्रांस शारदा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव लगातार बाढ़ और कटान की चपेट में हैं। खेतों में खड़ी फसलों को शारदा नदी धीरे-धीरे निगल रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।