मशरक के बहादुरपुर बाजार पर किराने की दुकान का ताला तोड़ नगदी समेत कई अन्य किराने का सामान चोरी होने का मामला सामने आया। दुकानदार बहादुरपुर गांव निवासी संजय चौरसिया ने बताया कि उनकी बहादुरपुर बाजार पर किराने की करकटनुमा दुकान हैं प्रतिदिन की तरह जब रविवार की सुबह 7 बजें के लगभग दुकान पर पहुंचे तों देखा कि दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।