कोतवाली थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार हेमलता यारदा के नाम से हिताची कंपनी का एटीएम मशीन दानीटोला चौक में लगा है। जिसमें 29 व 30 अगस्त की मध्य रात अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की नियत से एटीएम में तोड़फोड़ किया गया है। बताया कि अज्ञात चोर एटीएम से पैसे चोरी करने में नाकाम रहे। जिस पर हेमलता यारदा द्वारा 30 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।