मरवाही वन मंडल के ग्राम पंचायत खुरपा में भालू के हमले की एक और घटना सामने आई है। सोमवार सुबह लगभग 6 बजे 43 वर्षीय किसान बिहानू सिंह, पिता चैतू सिंह, रोज की तरह सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे। उनका निवास गांव से दूर उनकी कृषि भूमि पर बना है, जहां वे खेत की रखवाली करते हैं। घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।