हलिया के रामपुर नौडिहा निवासी 40 वर्षीय लच्छू धान के खेत में शनिवार दोपहर बाद 1:00 बजे यूरिया खाद छिड़क रहे थे कि सर्प दंश से अचेत हो गए। वहीं चक कोटार गांव निवासी विजय शंकर आदिवासी की 28 वर्षीया पत्नी वंदना धान के खेत में निदाई का काम कर रही थी कि सर्पं ने डंस लिया जिससे वह भी अचेत हो गई। दोनों लोगों को अचेतावस्था में धन निरंकार वैद्य के यहां लाया गया।