ख़बर आज 7 सितंबर रात 7:30 बजे जानकारी अनुसार रात को आज नगर पंचायत पलारी के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 13 से गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी निकाली गई। यह झांकी रायपुर रोड, बलौदाबाजार रोड, बाजार चौक, शांति नगर, शीतला मंदिर,महामाया मंदिर होते हुए पुनः बाजार चौक पहुँची। झांकी में विशेष रूप से तरुण धुमाल पलारी द्वारा डीजे धुमाल के साथ भव्य प्रस्तुति दी गई। विसर्जन