अमरकंटक रामघाट में बुधवार शाम 5 बजे रामसेतु में लगा हुआ तड़ित चालक टूटकर गिरने से युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कृष्णकांत उईके, पिता मुन्नालाल उईके, निवासी अनूपपुर, के रूप में हुई है। घटना के समय वह सेतु पर खड़े होकर नर्मदा दर्शन कर रहा था। अचानक हवा के तेज झोंके से ऊपरी हिस्से का तड़ित चालक टूटकर गिरा और उसके कंधे पर आ लगा