राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के अवसर पर शनिवार को मेरा युवा भारत गिरिडीह द्वारा कुल्ही में फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जानकारी मेरा युवा भारत डुमरी के केदार महतो ने अपराह्न करीब 5.45 बजे दी।नवयुवक संघ स्पोर्टिंग क्लब कुल्ही द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंसस मौजीलाल महतो ने किया।इस खेल में फुटबॉल एवं वॉलीबॉल के खेल हुए।