वरशैणी पंचायत के शिल्हा गाँव में लगातार भूस्खलन हो रहा है, 2023 से यह समस्या बढ़ रही है और इस बार की बारिश में फिर से भू-धंसाव शुरू हो गया है। जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और भूस्खलन नदी से ऊपर शिल्हा गाँव की ओर बढ़ रहा है। शिल्हा गाँव मे लगभग 135 परिवार रहते हैं। और लगातार भूस्खलन के खतरे से, 135 परिवार वाला गाँव आज खतरे की जद मे है।