थाना जलेसर क्षेत्र के गांव होशियार निवासी विनय कुमार पुत्र गंगा सिंह ने थाना जलेसर पर लिखित शिकायत करते हुए बताया 5 मई को पड़ोसी गांव सुखदेव निवासी नामजद लोग उसकी गैर मौजूदगी में जबरन खेत से जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर से जबरन मिट्टी उठा ली पत्नी द्वारा मना किया गया तो मारने की धमकी दी गई, पीड़ित ने थाना जलेसर पर शिकायत करते हुए शुक्रवार शाम जानकारी दी है।