वाक्नाघाट से कंडाघाट, खबारा चौकी, शोघी, तारा देवी, कच्ची घाटी, घोड़ा चोकी शिमला तक ट्रैफिक जाम की समस्यां लोगों को झेलनी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त शिमला से कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा समेत अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को जाम की समस्यां से जुझना पड़ रहा है। वहीं पंजाब से आएं पर्यटकों ने कहा शिमला में बहुत अच्छा लग रहा है भविष्य में भी जरूर आएंगे, लेकिन ट्रैफिक की