पहले से ही गैसाबाद पुल पर आई दरारों से परेशान यात्रियों के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। आज हटा और दमोह को जोड़ने वाले वैकल्पिक मोहन्द्रा-कोटा मार्ग पर एक साथ दो बड़े पेड़ गिर गए, जिससे यह रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। गैसाबाद की ब्यारमा नदी का पुल बंद होने के बाद, प्रशासन ने वाहन चालकों को इसी रास्ते से जाने की सलाह दी थी।