सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा तेज सिंह पंचायत के वार्ड संख्या 6 और 7 में अज्ञात चोरों ने चंद्र ग्रहण की रात तीन घर को निशाना बनाया जिसमें एक जीविका दीदी का घर भी शामिल है जीविका दीदी ने बताया कि हमारा ₹30000 कैश सहित है लाखों के जेवरात चोरी कर लिया गया। जब हम सुबह में 5:00 बजे घर पहुंचे तो देखा कि हमारा घर का ताला कटा हुआ था, और सारा सामान बिखरा हुआ है।