आज रविवार 7 बजे से पांवटा साहिब गुरुद्वारा में आस्था और श्रद्धा का महासंगम दिखाई दे रहा है,350वें गुरता गद्दी दिवस के पावन अवसर पर श्रद्धालु गुरबाणी की गूंज में लीन होकर गुरु परंपरा को नमन कर रहे हैं। यह आयोजन केवल धर्म का नहीं, बल्कि भाईचारे और विरासत का प्रतीक है, जहाँ दूर-दूर से संगतें जुड़ रही हैं