बस्तर जिला सर्व समाज समन्वय महासभा के द्वारा ग्राम मांदर में बाढ़ पीड़ितों का राहत सामग्री कंबल चटाई चावल प्रदान किया गया। लौंडीगुड़ा तहसील के ग्राम मंदार में पिछले सप्ताह आई बाढ़ से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था।बाढ़ से प्रभावित परिवारों का मदद के लिए दानदाताओं के सहायता के लिए आगे जाकर राहत सामग्री सोपी जा रही है।इस दौरान अध्यक्ष तपन राय