सिरोही में देवझूलनी ग्यारस के अवसर पर राजमहल से ठाकुरजी की पालकी यात्रा निकाली गई। सिरोही पूर्व राज्य परिवार के देवत सिंह देवड़ा और इंद्रेश्वर सिंह देवड़ा ने शाम 6:15 बजे अपने कंधों पर पालकी उठाई। पालकी यात्रा राजमहल से शुरू होकर पैलेस रोड, मोचीवाड़ा और सदर बाजार होते हुए नीलवणी चौक पहुंची।