खरगोन के 5 गांवों के किसानों ने बलकवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना की लाईन से बेसरकुंड तालाब में पानी छोड़ने की मांग की है। मंगलवार को 2 बजे 200 से ज्यादा लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। बेसरकुंड, धरमपुरी, पोखर, नारायणपुर और बलकवाड़ा के लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा कर पानी छोड़ने की मांग की है।