रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र के मांगी में आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण करने आज दिनांक एक सितंबर 2025 के शाम 4:00 त्यौंथर विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे हैं आपको बता दें इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने समूचे क्षेत्र के कल्याण की कामना की है इस भागवत कथा का आयोजन ही समूचे क्षेत्र के कल्याण के लिए कराया जा रहा है।