फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के मंझूपुर गांव के समीप स्थित अपने खेत में काम करने गये किसान को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिजनों ने इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंझूपुर गांव निवासी धर्मराज का 55 वर्षीय पुत्र रमेश खेतों में काम कर रहा था। तभी हादसा हुआ।