एंटी नारकोटिकस सैल कुरुक्षेत्र की टीम ने 2 आरोपियों को कार सहित काबू किया था। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 169 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के विदेश आरोपी चाकवामेके ओरजी वासी गवर्नमेंट स्टेट अबिया नाइजीरिया हाल वासी तिलक नगर दिल्ली वेस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।