कसरावद में विराजे सकल हिंदू समाज संगठन के गणेश पंडाल में शुक्रवार की रात भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सनावद की सिद्धि विनायक डांस एकेडमी ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया। भारी भीड़ के बीच पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जानकारी शुक्रवार रात 11 बजे के लगभग मिली है।