लक्ष्मणपुर में एक व्यक्ति को जंगली बंदर ने काटा नाला सीएचसी में किया गया इलाज| मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में 75 वर्षीय लफर मंडल को एक जंगली बंदर ने काट लिया| बताया जाता है की लफर मंडल अपने घर से बरामदे की तरफ निकल रहे थे इसी दौरान एक जंगली बंदर ने उसके पैर में काटकर घायल कर दिया| आनन- फानन में नाला सीएचसी लाया गया|