गुना रेलवे स्टेशन से रेलवे का सामान चुराने वाले एक चोर को 25 अगस्त को ऑटो चालक यूनियन अध्यक्ष सोनू ओझा, नकुल यादव, मोंटी प्रजापति सचिन रईस खान ने पकड़ा है। उसके पास मिले कट्टे में लोहे की प्लेट, रेलवे पटरी के लोक, और कुछ रेलवे का आवश्यक लोहा मिला है। चोर को पड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी।