पुलिस अधीक्षक ने मेला कोतवाली का प्रभारी कुरारा के क्राइम इंस्पेक्टर को बनाया है। यह जानकारी उन्होंने पशु बाजार मेला प्रांगण के निरीक्षण के दौरान मेला मालिक आदि से वार्ता करने के दौरान दी है। मेला मालिक ने यह मांग पीस कमेटी की बैठक में की थी। उन्होंने कहा था कि वह यहां तैनाती के दौरान मेला कोतवाली के प्रभारी रह चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए यहां तैनात कि