लांजी नगर के बालाघाट मार्ग पर स्थित केशरीमल पेट्रोल पम्प मे विगत दो दिनों से गाडियां खराब होने कि शिकायत प्राप्त हो रही थी, वहीं ग्र्राहको ने मौके पर बताया कि पेट्रोल डालने से गाडियां खराब होने लगी जिसको लेकर सभी मोटर सायकल के चालक पेट्रोल पम्प मे पहूंचकर पेट्रोल पम्प मालिक से शिकायत करने लगे।