शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवाँ में हाल ही में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर का बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने 120 से अधिक छात्र-छात्राओं की आँखों की जाँच की। जाँच के बाद 22 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाया गया, जिन्हें जल्द ही मुफ्त चश्मे दिए जाएँगे।